अजब-गजब

‘अजीब दास्तां हैं..’ में सोनाली का रीयल लुक

sonali bendreनई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे धारावाहिक ‘अजीब दास्तां हैं ये’ से छोटे पर्दे पर आ रही हैं, जिसमें वह मेकअप और भारी भरकम परिधानों की बजाय जींस के साथ कुर्ती और स्कार्फ में नजर आएंगी। सोनाली कहती हैं कि ऐसा उनके किरदार को ज्यादा से ज्यादा वास्तविक दिखाने के लिए किया गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स के आगामी धारावाहिक ‘अजीब दास्तां हैं ये’ में सोनाली शुरुआत में शोभा नामक गृहणी की भूमिका में हैं, जो पति के जेल जाने के बाद नौकरी करने को मजबूर हो जाती है। अपने लुक के बारे में सोनाली ने कहा, ”वह शुरुआत साड़ी से करती है, लेकिन एकता का नजरिया बिल्कुल साफ था। उसने जब नौकरी करना शुरू किया, तो हम एक अलग लुक चाहते थे। कुर्ते के साथ चूड़ीदार पहनने को सीमित करना था। हम चाहते थे कि किरदार और व्यावहारिक दिखे।” सोनाली ने कहा, ”वह एक कामकाजी महिला है और एकल मां है (पति के जेल जाने के बाद)। इसलिए, उन भारी साडिम्यों को पहनना मुश्किल होगा। हम उसे कुछ ऐसा देना चाहते थे, तो झटपट पहना जा सके।” अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री की मौजूदगी वाला यह धारावाहिक मंगलवार से लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button