फीचर्डराष्ट्रीय

अज्ञात कॉलर ने दी एयर इंडिया की दो उड़ानों में बम विस्फोट की धमकी

एजेन्सी/ air-india_625x300_41458036411नई दिल्ली: एयर इंडिया के मुंबई कार्यालय में एयरलाइन के विमानों में बम की धमकी भरे फोन कॉल आने के बाद उसकी उड़ानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पिछले दो दिनों में दो दूसरे एयरलाइनों- ‘जेट एयरवेज और इंडिगो’ को भी ऐसी धमकियां मिली हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता जी.पी. राव ने नई दिल्ली में कहा, ‘एयर इंडिया के मुंबई कार्यालय में गुरुवार शाम बम की धमकी भरा फोन कॉल आया। इसके बाद सभी संबंधित अधिकारियों को कॉल की जानकारी दी गई। (बाद में) इसे गैर विशिष्ट धमकी घोषित कर दिया गया।’

राव ने कहा कि एयरलाइन ने अपनी उड़ानों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी जरूरी सुरक्षा उपाय कर रही है। उड़ानों का निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से परिचालन किया जा रहा है।

इसी बीच चेन्नई में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एक अज्ञात कॉलर ने चेन्नई से रवाना होने वाली एयर इंडिया की दो उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी।

सूत्रों के अनुसार कॉलर ने कथित रूप से चेन्नई से हैदराबाद जाने वाले एयर इंडिया की उड़ान संख्या 945 और चेन्नई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया उड़ान संख्या 143 को बम से उड़ाने की धमकी दी।

Related Articles

Back to top button