लखनऊ

अज्ञान के अंधकार से बचाती है उद्देश्यपूर्ण शिक्षा


सी.एम.एस. गोमती नगर में विश्व एकता सत्संग
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व एकता सत्संग’ में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व बहाई धर्मानुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा हमें अज्ञान के अंधकार से बचाती है। डा. गाँधी ने आगेे कहा कि विद्यालय समाज का प्रकाश स्तम्भ है जहाँ बच्चों के मन-मस्तिष्क व हृदय को भौतिक ज्ञान के साथ ही उच्च जीवन मूल्यों व चारित्रिक गुणों से प्रकाशित किया जाता है। बच्चों के शिक्षक व उनके माता-पिता के सहयोग से ही पुनीत कार्य सम्पन्न हो पाता है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द को उद्घृत करते हुए कहा कि ‘अंधेरा रोशनी का न होना है’ और विद्यालय इसी अज्ञानता रूपी अंधकार को नष्ट करते हैं। डा. गाँधी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन परिश्रम, लगन तथा संकल्प द्वारा निर्धारित होता है। इससे पहले, विश्व एकता सत्संग का शुभारम्भ सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों से हुआ।
विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के बच्चों ने आज शिक्षात्मक-आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रार्थना, संकल्प, सुविचार तथा लघुनाटिका की मनमोहक प्रस्तुतियों से छात्रों ने खूब तालियां बटोरी। ‘बकेट आॅफ लाईफ’ एवं ‘इफेक्ट्स आॅफ मोबाइल फोन्स’ पर छात्रों ने नाटक प्रस्तुत किया। इसके अलावा ‘विश्व हमें देता है सबकुछ’ एवं ‘जय जगत, जय जगत, जय जगत पुकारे जा’ गीत को खूब सराहना मिली। इस अवसर पर बी. मोहाजिर, एच. के. आब्दी आदि विभिन्न धर्मावलम्बियों ने भी अपने सारगर्भित विचारों से सत्संग प्रेमियों का मार्गदर्शन किया। सत्संग का समापन संयोजिका वंदना गौड़ के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

 

Related Articles

Back to top button