अटल कलाम मेगा मोटर्स टी 20 कॉरपोरेट क्रिकेट : सैफ की गेंदबाजी से डीएससी इलेवन सेमीफाइनल में
लखनऊ : मैन ऑफ द मैच मो. सैफ (पांच विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे डीएससी इलेवन ने अटल कलाम मेगा मोटर्स टी20 कॉरपोरेट क्रिकेट ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में रविवार को हुए मैच में एसआरएम रीगल्स को 113 रन के भारी अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। चौक स्टेडियम में हुए मैच में डीएससी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। टीम से जमाल काजिम (27), सुधीर सिंह (26) व जीशान शाजी (20) ही टिक कर खेल सके। एसआरएम रीगल्स से कुणाल सिंह, आभास वोहरा, धु्रव सक्सेना व अतुल वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में एसआरएम रीगल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.1 ओवर में 43 रन ही बना सका। टीम की लचर बल्लेबाजी का आलम इस कदर रहा कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका जबकि चार बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए। डीएससी इलेवन से मो.सैफ ने 18 रन देकर पांच विकेट झटके। संजय यादव को तीन व सुनील चौहान कोे दो विकेट मिले। चौक स्टेडियम पर दूसरे क्वार्टर फाइनल में रेडिकल्स ने खानदान-ए-अवध को 33 रन से हराया। रेडिकल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय सिंह (41), मो.आजम (34) व अंशुल मेहरोत्रा (नाबाद 26) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए खानदान-ए-अवध की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 137 रन ही बना सकी। शरीफ (41) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम की हार को टाल न सके। रेडिकल्स से उरूज अली, ओमप्रकाश व रंजीत चौधरी को दो-दो विकेट मिले।