दिल्लीराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

अटल की भतीजी करूणा शुक्ला कांग्रेस में शामिल

krnनयी दिल्ली । भाजपा के साथ अपना करीब तीन दशक पुराना संबंध समाप्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया । इस मौके पर उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि देश की सेवा करने का उनका वादा और कुछ नहीं बल्कि सफेद क्षूठ है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने करूणा शुक्ला का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि शुक्ला का कांग्रेस में शामिल होने का एक प्रतिकात्मक मूल्य है क्योंकि शुक्ला एक ऐसे व्यक्ति की मूल्य व्यवस्था को लेकर पली बढी है जिसने भाजपा को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्होंने उस दल से इस लिए नाता तोड़ लिया क्योंकि हाल के वर्षों मेें वह खराब संस्कति से ग्रसित हो गया है । 63 वर्षीय करूणा शुक्ला पहली बार 1993 में भाजपा विधायक चुनी गयी थी । वह पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थीं और हाल के दिनों में उन्होंने कई मौकों पर खुलेआम भाजपा नेतत्व खासकर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की आलोचना की थी । उन्होंने पिछले साल 25 अक्तूबर को यह आरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी सत्ता की राजनीति की गिरफ्त में है । पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे ।

Related Articles

Back to top button