लखनऊ

अटल जयंती पर लगेगा स्वास्थ्य मेला, होगा गरीबों का इलाज

लखनऊ : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर 23-24 दिसम्बर 2019 को ‘अटल सेवा समर्पण स्वास्थ्य मेले’ का आयोजन किया जायेगा। आई.एम.आई.आर.टी बिजनेस स्कूल विपुल खण्ड गोमतीनगर के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नीरज सिंह एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी जी हमेशा देश सेवा में अपने को समर्पित करते रहे हैं, इसी को ध्याम में रखते हुये अटल जयंती के अवसर पर गरीब, असहाय एवं धनाभाव के कारण इलाज न करा पाने वालों की सेवा के लिये इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, हियरिंग इन्स्ट्रूमेंट आदि वितरित किये जायेंगे तथा जटिल रोगों से पीड़ित पंजीकरण करा कर मरीजों को विशेष सुविधा एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न जांचो की भी व्यवस्था की गयी है तथा जनरल मेडिसिन, मेटेर्नल हेल्थ, आर.टी.आई एड्स काउन्सिंग, चाइल्ड हेल्थ, लेप्रोसी कन्ट्रोल, मलेरिया, फेमिली प्लानिंग, आंखों की जांच, कैंसर कन्ट्रोल, डेंटल चेकअप, कार्डिक चेक अप, डाइबिटीज चेक अप जैसे पच्चीसियों प्रकार की बीमारियों की जांच व इलाज हेतु स्टाल लगाये जायेंगे।

नीरज सिंह ने बताया कि इस मेले में विभिन्न अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेगे एवं केजीएमयू एवं मेदांता चिकित्सालय, टी.सी.आई. सेंटर, चन्दन हास्पिटल, खन्ना डायग्नोटिक्स, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, एल्पस हास्पिटल दिल्ली, एक्शन हास्पिटल दिल्ली, मयो हास्पिटल,प्रकाश नेत्रालय, कान्टैक्ट केयर डा. एस.के. गुप्ता, ग्लोब मेडिसील डा. दीपक अग्रवाल, अवध हास्पिटल डा. वाई.पी. सिंह, डा. प्राची अग्रवाल, चरक हास्पिटल डा. तृत्ति गुप्ता, डा. पवन कुमार, डा. प्रवीण शर्मा, हेल्थ सिटी हास्पिटल डा. हिमांशु श्रीवास्तव, एरा मेडिकल कालेज डा. गिरीश भटनागर, डा. दिग्विजय चैधरी, मिडलैंड हेल्थ केयर डा. बी.पी. सिंह विशेष सहयोग कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं युवा नेता नीरज सिंह ने पार्षदों एवं भाजपा महानगर, जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक कर इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को स्वास्थ्य मेले की जानकारी देकर लखनऊ की जनता को लाभान्वित होने का अवसर प्रदान करें। बैठकों में क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न जी, जिला अध्यक्ष राम निवास यादव, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, राम अवतार कनौजिया, पार्षद दल के नेता रामकृष्ण यादव, उपाध्यक्ष अरूण तिवारी, महानगर उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अनुराग मिश्रा अन्नू, विवेक सिंह तोमर सहित मण्डल अध्यक्ष, पार्षद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button