अठावले ने की सेना में दलित-आदिवासियों को आरक्षण देने की मांग
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक बार फिर सुर्खियों में है। अठावले ने आरक्षण को लेकर बयान दिया है। इस बार अठावले ने सेना में आरक्षण को लेकर मांग उठाई है। रामदास ने मांग की है कि सेना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण दिया जाए। अठावले ने इसके लिए बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर कहते थे कि हम सभी को देश की सेवा करनी चाहिए। इसके आगे उन्होंने सभी नौजवानों से भारतीय सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करने की अपील की।
बता दे कि इससे पहले रामदास अठावले ने क्रिकेट में अनुसूचित जाति और जनजाति वालों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की थी। अठावले ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये मांग रखी था। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार से निराश अठावले ने कहा था कि एससी/एसटी को आरक्षण मिलने से एक मजबूत टीम का निर्माण होगा। रिजर्वेशन की मांग की मांग बताते हुए उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम अच्छा नहीं खेल रही है, इसीलिए मैंने रिजर्वेशन की मांग की है। उन्होंने कहा था कि विनोद कांबली के बाद हमारे समाज का कोई भी खिलाड़ी टीम में नहीं आया। बताते चले कि रामदास अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापक हैं और एनडीए सरकार में मंत्री हैं।