ज्ञान भंडार

अतिक्रमण हटाओ अभियान : नेपाली कॉलोनी और चुटिया में विरोध के बीच तोड़े गए घर

harmu_1444116358रांची। हरमू नदी को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान फिर से मंगलवार से शुरू हुआ।अतिक्रमण हटाने के लिए गठित टीम ने डोरंडा के नेपाली कॉलोनी से अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया।
 
मौके पर तैनात सीआई अनिल कुमार, हरेन्द्र कुमार ने सख्ती दिखाते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को एक घंटे के अंदर घर से सामान निकालने का निर्देश दिया गया। एक घंटे के अंदर जो मकान खाली नहीं हुए, उसे भी ध्वस्त कर दिया गया। 
मालूम हो कि हरमू नदी को अतिक्रमणमुक्त कर हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करना है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से हरमू नदी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बंद थी। डोरंडा में हुई घटना की वजह से अभियान में शामिल मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को डोरंडा में लगा दिया गया था। अब डोरंडा में शांति बहाल होने के बाद फिर से टीम को अभियान चलाने की कार्रवाई शुरू की गई है।

 

Related Articles

Back to top button