मनोरंजन
‘अतुल्य भारत’ का ब्रांड एम्बेसडर नहीं बनना चाहते शाहरुख
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ‘अतुल्य भारत‘ अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर नहीं बनना चाहते हैं। आमिर खान ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि वह अब ‘अतुल्य भारत’अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर नहीं हैं और वह सरकार के इस फैसले का सम्मान करते हैं।
शाहरूख खान ने कहा कि ‘अतुल्य भारत‘ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर आमिर खान को हटाने के विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है और उन्हें इस मामले से दूर रखा जाए।
शाहरुख ने कहा कि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। न मुझे इसके लिए नियुक्त किया गया और न ही निकाला गया। इसलिए मुझे इससे दूर रखें। चर्चा है कि इस अभियान के लिए आमिर खान की जगह अमिताभ बच्चन को लिया जाएगा।
अमिमाभ बच्चन को लेकर फिल्म पीकू बनाने वाले शुजीत सरकार का कहना है कि यदि अमिताभ को ‘अतुल्य भारत‘ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाता है तो यह खुशी की बात होगी। उन्होंनें कहा कि यदि केंद्र सरकार अमिताभ बच्चन को’अतुल्य भारतÓअभियान के प्रचार के लिए कहे तो मैं समझता हूं कि वह इसके लिए राजी हो जाएंगे और यह उनके लिए खुशी की बात होगी।