अदालत ने सांसद आजम खां की हाजिरी के लिए सीतापुर के जेल अधीक्षक को भेजा पत्र
मुरादाबाद : अदालत ने सांसद आजम खां की हाजिरी के लिए सीतापुर के जेल अधीक्षक को पत्र लिखा है। साथ ही मुकदमों की सुनवाई के लिए चार अगस्त की तारीख निर्धारित की है। रामपुर की स्पेशल एमएलए एमपी कोर्ट में सोमवार को सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से संबंधित चार मुकदमों की सुनवाई हुई। इनमें तीन मुकदमे अब्दुल्ला के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पासपोर्ट से संबंधित हैं। इन मामलों में आरोप पत्र निर्धारित करने को लेकर सुनवाई हुई।
अदालत ने सांसद आजम खां और अब्दुल्ला की कोर्ट में हाजिरी सुनिश्चित कराने के लिए सीतापुर के जेल अधीक्षक को पत्र लिखने के आदेश दिए। इन मामलों की अगली सुनवाई चार अगस्त को होगी। जौहर यूनिवर्सिटी के लिए शत्रु संपत्ति कब्जाने के आरोप से संबंधित मुकदमे में आजम खां की जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन, सांसद के वकीलों ने इस मामले में और समय की मांग की। इस पर 30 जुलाई निर्धारित कर दी गई। आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना भी कचहरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जंग जारी रखेंगे। कोर्ट में भी मजबूती के साथ पैरवी करते रहेंगे। दोषियों को सजा दिलाना ही उनका मकसद है।