अजब-गजबअपराधउत्तर प्रदेशफीचर्ड

अधिकारी ने वाहन के बोनट पर युवक को लटकाकर 4 किमी तक दौड़ाई कार

लखनऊ : बरेली जिले के रामनगर ग्रामीण क्षेत्र में एक खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने ग्रामीणों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किए जाने की घटना सामने आई है। अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। ग्रामीणों ने रामनगर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पंकज कुमार गौतम से शौचालय की राशि के लिए फरियाद करने पहुंचे थे, इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया।गौतम जब ऑफिस से बाहर निकले तो लोगों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की लेकिन वो रुके नहीं और कार चलाते रहे। इस दौरान एक ग्रामीण ने बचने के लिए हाथों से कार का बोनट पकड़ लिया लेकिन कार ने रफ्तार पकड़ ली, ऐसी हालत में बीडीओ ने ग्रामीण को सबक सिखाने के लिए कई किलोमीटर तक कार चलाया। यह देखकर ग्रामीणों ने पत्थर लेकर बीडीओ को दौड़ाया, लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी। चार किमी दूर जाकर बीडीओ ने कार रोकी तब युवक बोनट से नीचे उतर पाया। आक्रोशित ग्रामीण बीडीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आंवला थाने पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया।
वहीँ जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले के वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है, विभागीय जांच के लिए सीडीओ की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, इन्हें सात दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button