फीचर्ड

अध्यक्ष पद छोड़ते ही शरद के आंखों से निकले आंसू

एजेन्सी/ sharad-yadav10शरद यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अंतिम अध्यक्षीय भाषण में शरद काफी भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू निकल आए.

उन्होंने कहा, ‘मैंने अध्यक्ष पक्ष छोड़ा है राजनीति नहीं. मेरी राजनीति हमेशा पार्टी से उपर रही है.  मैं पहले से ज्यादा ताकत से देश की राजनीति करुंगा.’

इस मौके पर पार्टी के महासचिव के सी त्यागी के भी आंखों से आंसू निकल आए. कार्याकारिणी की बैठक दिल्ली स्थित शरद यादव के आवास,7 तुगलक रोज पर हुई जिसमें शरद यादव, केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, श्याम रजक, अरुण श्रीवास्तव, जावेद रजा, अफाक अहमद खान और बीरेंद्र बिधूड़ी मौजूद थे.

शरद यादव ने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए कहा था कि अब वह चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन नहीं करेंगे. शरद यादव इस पद पर साल 2006 से हैं. उन्हें पार्टी के संविधान में संशोधन के बाद तीसरी बार 2013 में पार्टी अध्यक्ष चुना गया था. इससे पहले जेडीयू में अध्यक्ष का कार्यकाल अधिकतम दो ही बार का होता था.

माना जा रहा है कि इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि नीतीश इस पद से इंकार भी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button