मनोरंजन

अनन्या पांडेय और कार्तिक आर्यन की रोमांटिक फोटो लीक, खूब हो रही वायरल

नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में हैं। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे सारा अली खान को दिक्कत हो सकती है। दरअसल, अनन्या और कार्तिक की जो तस्वीर और वीडियो सामने आया है उसमें वो थोड़े रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों नजर आ रहा है कि कार्तिक ने अनन्या को पकड़ा हुआ है हालांकि फोटो में अनन्या का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। फोटो लीक होने के साथ ये भी पता चल गया है कि कार्तिक का इस फिल्म में लुक कैसा होगा। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है। ये पहली तस्वीरें हैं जो फिल्म के सेट से लीक हुई हैं। कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बैक टू बैक तीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जल्द ही वो सारा अली खान के साथ लव ‘आजकल 2’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है। इसके अलावा कार्तिक इस वक्त ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद कार्तिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सेकेंड पार्ट ‘भूल भूलैया 2’ में बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए गए है। फिल्मों के अलावा कार्तिक इस वक्त सारा अली खान संग रिश्तों को लेकर भी चर्चा में हैं।

Related Articles

Back to top button