कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘लुका छिपी’ का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया। वैसे भी कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। वह जहां भी जाते हैं भीड़ उनके पीछे चल देती है। खासकर वह लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। सारा अली खान भी कार्तिक को डेट करने की बात कह चुकी हैं। इन दिनों उनका नाम चंकी पांडे के बेटी अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है। कई बार दोनों को साथ में डिनर करते हुए भी देखा गया है। हाल में कार्तिक ने अपने रिलेशनशिप को लेकर पहली बार बात की।
कार्तिक ने कहा, ‘इन दिनों मैं अपने काम की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। मेरा मानना है कि रिलेशनशिप में रहने के लिए काफी वक्त की जरूरत होती है, लेकिन मैं अपनी रिलेशनशिप को वक्त नहीं दे पाता हूं तो मुझे इस बात का अफसोस होता है।
मैं दूसरे के साथ ऐसा नहीं करना चाहता, इसलिए मैं अभी सिर्फ अपने काम को लेकर ही कमिटेड हूं। अगर मैं किसी प्रोड्यूसर या एक्ट्रेस के साथ मीटिंग के लिए जाता हूं तो इसे मेरे रिलेशनशिप से जोड़कर देखा जाने लगता है। लोगों को इस बारे में लिखने में मजा आता है। मैं कितना किसी को रोक लूंगा।’
अनन्या पांडे इस साल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में भी दिखेंगी। अनन्या का नाम कई और फिल्मों को लेकर भी सामने आया है हांलाकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कार्तिक आर्यन इन दिनों लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘लुका छिपी’ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह एक टेलीविजन रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगे। लिव इन रिलेशनशिप पर बनी इस फिल्म में कृति सेनन, कार्तिक के अपोजिट हैं।
इससे पहले सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कार्तिक मुझे क्यूट लगे। यह सारा-सारा की बात है, इसलिए अगर उसे कोई दूसरा व्यक्ति मिल जाए, जिसका नाम A से शुरू होता है और A के साथ खत्म होता है तो यह मायने रखता है। उसके लिए यह अच्छा है।’