नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में गेहूँ और चावल में नरमी रही जबकि चना और गुड़ के दाम बढ़ गये। खाद्य तेलों और दालों में मिलाजुला रुख रहा। तेल-तिलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में मजबूती रही। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जून का पाम ऑयल वायदा 63 रिंगिट की साप्ताहिक बढ़त के साथ 2,166 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। मई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.55 सेंट की साप्ताहिक तेजी में सप्ताहांत पर 28.93 सेंट प्रति पौंड बोला गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में सोया रिफाइंड और सोया डिगम के दाम 75-75 रुपये तथा पाम ऑयल के 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े।
सरसों तेल, मूँगफली तेल, सूरजमुखी तेल और वनस्पति की कीमतों में टिकाव रहा। सप्ताहांत पर सरसों तेल 10,769, मूँगफली तेल 13,700, सूरजमुखी 10,476, सोया रिफाइंड 9,860, सोया डिगम 9,670, पाम आॅयल 7,473, वनस्पति 8,059 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये। सप्ताहांत पर अखाद्य तेलों में अरंडी 7000, अलसी 8600, महुआ 6500, नीम 8500, चावल छिलका 4400, एसिड आॅयल 4500, चाय केटी 5500 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा। तिलहनों में सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।