जीवनशैली
अनार का रायता
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/pomegranate_raita-pakwangali_520_041216020317.jpg)
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 – 2
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज, लंच, डिनर
आवश्यक सामग्री
- 1.5 कप ठंडा दही
- ¾ कप ताजे अनार के दाने
- ½ चम्मच भूना जीरा पाउडर
- ¼ चम्मच काली मिर्च पाउडर
- ¼ चम्मच चाट मसाला पाउडर
- चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर
- चुटकीभर काला नमक या सेंधा नमक
- जरूरत अनुसार चीनी
सजावट के लिए
- थोड़ी सी हरी धनिया या पुदीने के पत्ते
विधि
– एक बॉउल में पहले दही डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
– फिर उसमें नमक, मसाले और थोड़ी सी चीनी मिक्स करें. जब चीनी पूरी तरह से मिक्स को जाए तब उसमें अनार के दाने डालें.
– अब आप रायते को एक सर्विंग बाउल में डालें और ऊपर से हरी धनिया या फिर पुदीने के पत्ते और थोड़े अनार के दाने डाल कर गार्निश करें.
– आप इस टेस्टी रायते को तुरंत सर्व करें या फिर फ्रिज में ठंडा करके थोड़ी देर बाद भी सर्व कर सकते हैं.
ध्यान दें: इस रायते को व्रत में भी बनाया जा सकता है. बस नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करें और चाट मसाले की जगह भूने जीरे का पाउडर डाल सकते हैं.