अनार के पेड़ से घर में आती है सुख और समृद्धि
वास्तु में ऐसे कई पेड़ पौधों के बारे में बताया गया है जिनको घर में लगाने से आपकी किस्मत चमक सकती है. इन पौधों को घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.आइये जानते है इन पेड़ पौधों के बारे में-
1-वास्तुशास्त्र में अनार के पौधे को बहुत ही शुभ माना गया है. वास्तुशास्त्र के अनुसार अनार के पौधे को घर में लगाने से सारे ग्रह दोष दूर हो जाते है व्यक्ति को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है सौ रूपये का ये पुराना नोट तो हो जाएँ सावधान
2- गुडहल के फूलो को भगवान की पूजा में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वास्तुशास्त्र में बताया गया है की इसे घर में लगाने से कानून संबंधी सभी काम पूरे हो जाते हैं.
3-हरी हरी दूब को माँ दुर्गा का स्वरुप माना जाता है. वास्तुशास्त्र में बताया गया है की अगर माँ दुर्गा की पूजा दूब से की जाये तो सुख-संपत्ति व संतान की प्राप्ति होती है. इसे घर में लगाना बहुत शुभ होता है.
4-भगवान शिव की पूजा में बेल पत्र का होना अनिवार्य होता है.ऐसा माना जाता है की बेलपत्र में भगवान शिव का साक्षात् वास होता है. जिस घर में यह पौधा होता है, वहां लक्ष्मी जी का वास होता है.