अनिल कपूर का डॉयलॉग बोलने से डर गया पकिस्तान, पुलिस अधिकारी को किया सस्पेंड
पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी के वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्पेक्टर अरशद पंजाब के पाकपट्टन के कल्यान पुलिस स्टेशन में तैनात थे. दो वीडियो में कथित तौर पर वे दिख रहे थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एक वीडियो में पाकिस्तानी इंस्पेक्टर अनिल कपूर का एक डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है. वीडियो में उन्हें बोलते हुए दिखाया गया है- दो वक्त की रोटी कमाता हूं, पांच वक्त की नमाज पढ़ता हूं… इससे ज्यादा मेरी जरूरत नहीं और मुझे खरीदने की तेरी औकात नहीं… यह 2017 की अनिल कपूर की मूवी शूटआउट ऐट वडाला का डायलॉग है.
जबकि दूसरे वीडियो में इंस्पेक्टर को एक महिला के साथ डांस करते हुए दिखाने का दावा किया गया है. इसमें भी वे भारतीय गाने पर नाचते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पाकपट्टन के जिला पुलिस अधिकारी मारिया महमूद ने अरशद को सस्पेंड कर दिया है.
उधर, जिओ न्यूज के मुताबिक, एक एक्टर ने सफाई दी है कि डांस वीडियो में पुलिस वाला नहीं, बल्कि वह खुद है. एक्टर का नाम शहजाद असी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनका पुलिस से कोई संबंध नहीं है, वीडियो एक शो के रिहर्सल का है.