लखनऊस्पोर्ट्स

अनिल कुमार रायजादा को मिली इंटरनेशनल आर्बिटर की उपाधि


लखनऊ : लखनऊ जिला चेस एसोसिएशन के सचिव और यूपी के पहले फिडे आर्बिटर अनिल कुमार रायजादा को बुखारेस्ट फिडे प्रेसिडेंटिएल बोर्ड-2018 ने आईए (इंटरनेशनल आर्बिटर) की उपाधि से नवाजा है। वह यह उपलब्धि पाने वाले उत्तर प्रदेश के पहले आर्बिटर है। लखनऊ और यूपी के लिए कई शतरंज प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके अनिल कुमार रायजादा 1973 से शतरंज से जुड़े है। उन्होंने 1983 से 1990 तक उत्तर प्रदेश का छह बार राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया है। वह 1983 से 2005 तक यूनियन बैंक राष्ट्रीय शतरंज टीम के भी सदस्य रहे और वह 2007 में सिंगापुर में हुई वर्ल्ड यूथ शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता टीम के कोच रहे।

अनिल कुमार रायजादा 2006 में यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव बने और तब से वह शतरंज के प्रमोशन के लिए कार्य कर रहे हैं। वह 2012 से चेस आर्बिटर के तौर पर काम कर रहे है। उन्होंने वर्ल्ड जूनियर शतरंज चैंपियनशिप-2014, 15वीं दिल्ली ओपन इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट-2016, 54वीं नेशनल प्रीमियर चेस चैंपियनशिप-2016 और कामनवेल्थ चेस चैंपियनशिप-2017 में आर्बिटर की भूमिका निभाई है। अनिल कुमार रायजादा को 2014 में फिडे द्वारा एफए (फिडे आर्बिटर) की उपाधि दी गई और वह इसी के साथ वह यूूपी के पहले फिडे आर्बिटर बने। शतरंज के प्रमोशन के लिए ही उन्होंने इंदिरानगर में लखनऊ जिला चेस अकादमी प्रारम्भ की है।

Related Articles

Back to top button