अनुच्छेद 370 को रद्द करना ऐतिहासिक कदम : आर्मी चीफ नरवने
नई दिल्ली : भारतीय सेना का आज 72वां सेना दिवस है। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने दिल्ली कैंट में सेना की परेड को समाम किया। वहीं तीनों सेना प्रमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे। इसके बाद से हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने दिल्ली कैंट में सेना दिवस की परेड में हुए शामिल 72वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। आज, तीनों सेना प्रमुख ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि सेना प्रमुख ने परेड के दौरान बुधवार को पाकिस्तान को आगाह किया और आतंक के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है।
सेना दिवस के अवसर पर परेड को संबोधित करते हुए कहा कि समान माप में जवाब देंगे। इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, नरवाना, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने सेना दिवस 2020 के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।