श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुच्छेद 370 पर चुप्पी के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि भाजपा इस विवादास्पद मुद्दे को लेकर जम्मू कश्मीर में दो नावों पर पैर रखकर चल रही है जिसका आमतौर पर डूबना तय है। भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान इस मसले पर कोई सीधा बयान देने से बचती आ रही है। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने कहा, ‘निश्चित रूप से वे इस मुद्दे पर पकडम् में आने से बचना चाहते हैं। इस पर उन्हें समस्या होगी। जम्मू में अनुच्छेद 370 एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। जम्मू के ऊपरी इलाकों में वे इस पर चुप हैं और कश्मीर में उनके उम्मीदवार कहते हैं, यदि आपने अनुच्छेद 370 को छुआ तो हम बंदूक उठा लेंगे। इसलिए वे राज्य में अलग अलग जगह अपने आप से ही विरोधाभास दिखा रहे हैं। उमर कहा, वे किसी एक रुख पर अपनी जबान नहीं देना चाहते। लेकिन दो नावों की सवारी करने से आपका डूबना तय है। जम्मू क्षेत्र के किश्तवाडम् में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 पर कोई भी राजनीतिक बयान नहीं दिया था।
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि त्रिशंकु विधानसभा की सूरत में वह भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। उमर ने कहा, लोग जानना चाहते हैं कि हम भाजपा के साथ क्या करेंगे। जो पार्टी अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का आह्वान कर रही है, हमारे संविधान और ध्वज को ध्वस्त करना चाहती है और जो ऐसा सोचती है कि मैं एक चोर हूं तो वह अछूत पार्टी है। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं कि जिस पर किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हो और एक महीना बाद, मैं जाउं और उन्हीं से हाथ मिला लूं। उमर ने कहा, मैं भाजपा की तरह मौकापरस्त नहीं हूं। एजेंसी