अनुष्का शर्मा का ये फोटो देख कर लोग बोले- कमर दर्द है क्या
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/anuskha_1024_1554091585_618x347-1.jpeg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का लेटेस्ट फोटोशूट ट्रोलिंग की वजह से चर्चा में है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ब्लू आउटफिट में तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो में अनुष्का शर्मा ने हटके पोज दिया है. यही तस्वीर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. ट्रोलर्स का कहना है कि अनुष्का का ये पोज कमर दर्द की याद दिलाता है. अनुष्का की तस्वीर पर फनी कमेंट्स आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की इस फोटो पोज से जुड़े कई मीम्स वायरल हैं. वैसे मीम्स से अनुष्का का पुराना नाता है. फिल्म सुई धागा के पोस्टर और ट्रेलर सामने आने के बाद भी अनुष्का के लुक्स को फोकस कर कई सारे मीम्स वायरल हुए थे. मगर अब इस बार लोगों ने एक्ट्रेस के फोटो पोज को ही निशाना बना लिया है.
https://www.instagram.com/p/BvmYExwHkYx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
ये ट्रेंडी ड्रेस पहनकर अनुष्का मुंबई में एक इवेंट में शामिल होने गई थीं. अनुष्का की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, “ये मैं हूं जब बर्तन धोते वक्त कोई और प्लेट लाकर रख दे. एक ने लिखा- ऑफिस में 2 घंटे बाद ये हाल हो जाता है. एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा- कोई जल्दी से अनुष्का शर्मा को मूव दे.”
Pic1: when she is watching match.
Pic2: when you say RCB hai haaregi hi. pic.twitter.com/nt9kejEQQl— Tanmay Sinha (@srcasticwriter) March 29, 2019
सोशल मीडिया पर अनुष्का की इस फोटो का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. मूव के विज्ञापन की तस्वीरें भी लोग कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का की पिछली रिलीज जीरो थी. इसमें वे शाहरुख खान और कटरीना कैफ संग नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.