मनोरंजन

अनुष्का शर्मा से शादी के बाद विराट कोहली ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले साल 11 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। हाल के दिनों में अनुष्का निस्संदेह विराट के लिए भाग्यशाली रही है और मैदान पर उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है। इस साल विराट कोहली ने कई यादगार उपलब्धियां हासिल की।

अनुष्का शर्मा से शादी के बाद विराट कोहली ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका 558 रन

दक्षिण अफ्रीका के 270 का पीछा करते हुए विराट ने डरबन में 112 रनों के साथ श्रृंखला की शुरूआत की। विराट ने सेंचुरियन में उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 159 गेंदों पर 160 रन बनाए। विराट ने 93 गेंदों में 129 रनों के साथ श्रृंखला को समाप्त किया और उन्होंने 186 के जबरदस्त औसत से 558 रनों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया।

5 आईपीएल सीजन में 500 रन

विराट कोहली ने अबतक आईपीएल में 4948 रन बनाए हैं।  और सर्वाधिक रन बनाने वाले की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, सुरेश रैना से केवल 37 रन कम हैं।  उन्होंने 2011, 2013, 2015, 2016 और 2018 के 5 आईपीएल सत्रों में 500+ रन बनाए हैं। विराट ने साल 2016 में चार शतक के साथ एक टी-20 प्रतियोगिता में 973 रन का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है।

कप्तान के रूप में टेस्ट मैचों में 4000 रन

विराट कोहली ने पिछले इंग्लैंड दौरे में 2014 में 13.4 के बेहद साधारण औसत से पांच टेस्ट मैचों में 134 रन बनाए थे। हालांकि विराट ने साल 2018 के इंग्लैंड दौरे में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ  59.3 के औसत से रिकॉर्ड 593 रन बनाए।विराट ने कप्तान के रूप में 4000 रनों के मामले में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां महान खिलाड़ी ने उसी मील का पत्थर हासिल करने के लिए 91 पारी खेली थी।  वहीं विराट ने केवल 65 पारियों में टेस्ट कप्तान के रूप में 4000 रन पूरे किए। विराट ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में 43 मैचों में 63.73 के औसत से 17 शतक और नौ अर्धशतक के साथ 4270 रन बनाए हैं।

आधुनिक युग में सबसे तेज 24 टेस्ट शतक

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। उन्होंने अबतक 62 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतक के करीब आ रहे हैं।  महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के 123 पारी में यह कारनामा करने के अलावे विराट कोहली आधुनिक युग में 24 शतक लगाने के मामले में सबसे तेज हैं।

सबसे तेज़ 10000 वनडे रन- 205 पारी

जब विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ ओडीआई श्रृंखला शुरू की, तो वह 10000 ओडीआई रनों से 221 रन पीछे थे। हालांकि उन्होंने इस मील का पत्थर तक पहुंचने के लिए सिर्फ दो पारियां ली। उन्होंने राजकोट में पहले वनडे में 140 रन बनाए और विजाग में 129 गेंदों पर नाबाद 157 रन बनाए। अविश्वसनीय तथ्य यह है कि उसने 1000 रनों को पूरा करने के लिए सिर्फ 11 पारियां लीं।  विराट कोहली ने केवल 205 पारी में 10000 रन बनाकर वनडे क्रिकेट के सबसे तेज दस हजारी बल्लेबाज बन गए जबकि महान सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 259 पारी खेली थी।

लगातार तीन वर्षों में 2500 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली ने लगातार तीन वर्षों में 2500 इंटरनेशनल रन बनाए। कोहली ने 2016 में 86.50 के औसत से सात शतक और 13 अर्धशतक के साथ 2595 इंटरनेशनल रन बनाए। उन्होंने 2017 में 11 शतक के साथ 68.73 के औसत से 2818 इंटरनेशनल रन बनाकर अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाया। 2018 में विराट ने पहले ही 2513 रन पूरे कर लिए हैं और इस साल ऑस्ट्रेलिया में दो और टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं।

Related Articles

Back to top button