राज्यराष्ट्रीय

अनूप मिश्रा लोकसभा के नए महासचिव नियुक्त

anop misraनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कॉडर के आईएएस अधिकारी अनूप मिश्रा को लोकसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 1978 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारी होंगे। अनूप की नियुक्ति एक दिसंबर से प्रभावी होगी। अनूप इससे पहले केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार में अनेक अहम पद संभाल चुके हैं। अनूप उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में एक वर्ष तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं और इस दौरान उन पर राज्य प्रशासन, कानून-व्यवस्था की देखरेख और राज्य में विकास एवं अधोसंरचना विकास योजनाओं का संपूर्ण प्रभार रहा। केंद्र सरकार में अनूप मंत्रिमंडल सचिवालय में संयुक्त सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष मंत्रालय जैसे कई अहम मंत्रालयों का प्रभार संभाला। इसके अलावा अनूप वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में तीन वर्ष तक मंत्री (आर्थिक) के पद पर भी रहे। इस दौरान अनूप मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों एवं समन्वय का दायित्व संभाला।

Related Articles

Back to top button