ज्ञान भंडार
अनोखी पहल: विवि ने खूंटों में बांध ली 176 लावारिस गायें


अब विवि के राज्य में स्थापित तमाम अनुसंधान केंद्रों में भी इस अभियान को आगे बढ़ाया गया है। चंबा स्थित केंद्र में 20 गायें बांधी गई हैं। कंडाघाट, मशोबरा, धौलाकुआं, रोहडू़, सियोबाग, जाछ, नेरी आदि केंद्रों में भी तीन-तीन गायों को खूंटों से बांधा गया है। अब इनके गोबर और गोमूत्र को एकत्र कर इसका इस्तेमाल जैविक खेती के अनुसंधान कार्यों में किया जा रहा है। बागवानी विशेषज्ञ इनसे गोमूत्र और गोबर से बीजामृत-जीवामृत जैसे उत्पादों को भी तैयार कर रहे हैं। नौणी विवि के कुलपति डॉ. विजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़कों पर घूमती गायों को एकत्र करने का अभियान काफी गति पकड़ चुका है।
हमारे पास अब तक 176 गायें एकत्र हो गई हैं। हमारे तमाम क्षेत्रीय केंद्र भी इस काम में जुट गए हैं। कई सामाजिक संस्थाएं भी हमारे विश्वविद्यालय की इस पहल में मदद करने को सामने आ गई हैं।