उत्तर प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनॉमिक्स सम्मेलन सीएमएस में 28 अक्टूबर से

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा कामर्स एवं इकोनॉमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2017) का आयोजन आगामी 28 से 31 अक्टूबर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु ब्राजील, श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र लखनऊ पधार रहे हैं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि आई.वाई.सी.सी.ई.-2017 का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री स्वतन्त्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), परिवहन, प्रोटोकाल एवं ऊर्जा, उ.प्र. द्वारा आगामी 28 अक्टूबर, शनिवार को सायं 5.00 बजे एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे सम्मानित अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरेंगे तथापि कई प्रख्यात हस्तियों की उपस्थित समारोह की गरिमा को बढ़ायेगी। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेेलन में 13 अन्तर्राष्ट्रीय छात्र टीमों के अलावा देश के विभिन्न प्रान्तों से 43 राष्ट्रीय एवं स्थानीय छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2017’ की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रतियोगिताओं सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग के अन्तर्गत आयोजित की जायेंगी। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत बिज-क्विज (बिजनेस क्विज), बुल वर्सेज बिअर (वाद-विवाद), बी-प्लान (सृजनात्मक विचार), फिनटून्स (फाइनेन्शियल कार्टून), कॉम डाट नेट (कामर्स ज्ञान) एवं ई-मैनेज (इण्डस्ट्री प्रजेन्टेशन) आदि प्रमुख हैं जबकि जनियर वर्ग के अन्तर्गत साई-टूल्स (साइंटफिक माडल), इण्टरप्रिन्योर एक्सप्रेशन (कार्पोरेट भाषण), साउंड ऑफ साइलेन्स (कोरियोग्राफी) आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों की कुछ प्रख्यात हस्तियाँ भी छात्रों के मार्गदर्शन हेतु सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं अपने सारगर्भित संबोधन से छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। इन प्रख्यात हस्तियों में प्रो. संतोष मेहरोत्रा, जेएनयू एण्ड चेयरमैन, सेन्टर फॅार इन्फार्मल सेक्टर एण्ड लेबर स्टडीज, नई दिल्ली, श्री अनुज कुमार झा, आई.ए.एस, डायरेक्टर, सूचना, उ.प्र., डा. हिमांशु राय, आई.आई.एम., लखनऊ, डा. एम. अशरफ रिजवी, जयपुरिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, लखनऊ, प्रो. गीता किंगडन, चेयर ऑफ एजुकेशन एण्ड इण्टरनेशनल डेवलपमेन्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन एवं सुश्री माधवी कुकरेजा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि 21वीं सदी के नये वैश्विक अर्थशाष्त्र ने आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक परिदृश्य में अत्यधिक परिवर्तन ला दिया है तथापि इस नये वैश्विक अर्थशाष्त्र ने उद्योग जगत की भूमिका एवं कार्य को महत्वपूर्ण बना दिया है एवं साथ ही नई चुनौतियाँ भी दी हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सी.एम.एस. का यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन छात्रों में नेतृत्व एवं प्रबन्धन की क्षमता विकसित करने का एक प्रयास है जिसके माध्यम से देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपना कौशल दिखाने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा।

 

Related Articles

Back to top button