मनोरंजन

अपनी फिल्म कलंक की असफलता पर अब बोलीं सोनाक्षी, बुरा सबको लगता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘खानदानी शफ़ाखाना’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं और अब हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पिछली मेगा बजट फिल्म ‘कलंक’ के प्रदर्शन और पॉलिटिक्स पर भी बात की है.

हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ‘कलंक’ के बारे में बात करते हुए बताया है कि, ‘कोई भी फिल्म जब नहीं चलती है तो उसका असर सब पर होता है. अभिनेता एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लाइटमैन से लेकर स्पॉट बॉय तक सबको इस पर बुरा लगता है और हम सबको यह अपेक्षा होती है कि वह फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट होगी. हलांकि मनचाहा परिणाम नहीं आने पर दुःख होता है, लेकिन आगे तो बढ़ना ही पड़ेगा.

साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम की लोकसभा चुनावों में हुई हार पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि, ‘मुझे लगता है सब लोगों को वजह पता थी और परिणाम का अंदाजा भी था. आपको हमेशा अच्छे और बुरे परिणाम के लिए तैयार रहना चाहिए. अतः मेरे पैरेंट्स काफी स्ट्रॉन्ग हैं और उन पर इस नाकामयाबी का कोई भी असर नहीं होगा. आगे वे कहती है कि हां, कुछ दिनों तक उनको बुरा लगा था, पर उनको पता है कि उन्हें इसके लिए आगे क्या करना है.’

Related Articles

Back to top button