मनोरंजन

अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं करना चाहते अली फजल और तापसी पन्नू

मुम्बई : हाल ही में फिल्म तड़का का गाना ऑनलाइन रिलीज किया गया है, जिसके बाद फिल्म के लीड ऐक्टर अली फजल ने मूवी के लिए प्रमोशन में कुछ पोस्ट करने की जगह गाने के रिलीज होने पर हैरानी जताई। उन्होंने बताया कि न सिर्फ फिल्म के प्रड्यूसर्स पर केस चल रहा है बल्कि क्रू और कास्ट को उनकी फीस तक नहीं मिली है। इस वजह से न तो वह और ना ही मूवी की ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू इसका प्रमोशन करना चाहती हैं। अली ने लिखा कि, मुझे जहां तक याद है फिल्म के प्रड्यूसर्स पर कोर्ट केस चल रहा है। चेक बाउंस हो गए हैं। ऐक्टर्स और क्रू को अभी तक फीस नहीं मिली है। मुझे हैरानी है कि इस सबके बावजूद मूवी का प्रमोशनल गाना जारी किया गया है।

बता दें कि, इस सब को लेकर अली ने एक इंटरव्यू में भी बात की है। उन्होंने बताया कि क्रू के किसी भी साथी और सितारे को प्रड्यूसर्स ने पैसा नहीं दिया है। जब मूवी का आखिरी हिस्सा शूट के लिए बचा था तब सभी ने काम करने से मना कर दिया था। उस समय मेकर्स ने वादा किया था कि सभी को जल्द उनका पेमेंट मिल जाएगा, इसलिए वह शूटिंग पूरी कर दें। अली को चेक मिला भी, लेकिन जब बैंक में उसे जमा करवाया गया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद प्रड्यूसर जतिश वर्मा ने अली को जल्द ही उनकी फीस देने की बात कही थी, लेकिन अब तक उन्हें कुछ नहीं मिला है। फजल ने बताया कि मूवी में उनकी को-स्टार और अच्छी दोस्त तापसी पन्नू भी इन सब वजहों से फिल्म का प्रमोशन नहीं करना चाहती हैं। वहीं जतिश वर्मा ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि प्रमोशन के बाद किए जाने वाली लास्ट पेमेंट देना ही बाकी रहा है, इसके अलावा सारी फीस दे दी गई है। मूवी कब रिलीज की जाएगी इसे लेकर उन्होंने कहा था कि डेट अभी तक तय नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button