
नई दिल्ली: हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर और एक्ट्रेस रिहाना एक बार फिर अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में हैं. रिहाना हमेशा ही रेड कार्पेट पर डेयरिंग फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं. कल रिहाना फिल्म ‘Valerian and the City of a Thousand Planets’ के प्रीमियर पर बहुत ही बोल्ड अंदाज में पहुंची.रेड कार्पेट पर उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं फैशन जगत में भी उन्हें सराहा जा रहा है.
Scarlet रेड गाउन में रिहाना बहुत ही सेक्सी नज़र आ रही थीं. रेड लिपस्टिक और डायमंड ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. यहां पर रिहाना के साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस कारा भी नज़र आईं.
आपको देखने में रिहाना की ड्रेस अटपटी जरूर लग रही होगी और इसे देखकर तो यही लगता है कि ये सिंगर कभी भी वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो सकती थीं लेकिन उन्होंने हर सिचुएशन को बहुत ही कॉंफिडेंस के साथ हैंडल किया. वैसे रिहाना इस बात के लिए माहिर मानी जाती हैं.
रेड कार्पेट पर रिहाना ने मुस्कुराते हुए पोज भी दिए. इस फिल्म में रिहाना भी अभिनय करती नज़र आएंगी.
इस फिल्म के बारे में बता करते हुए रिहाना ने कहा कि वो इस विजुअली थ्रिलर फिल्म के लिए बहुत ही उत्साहित हैं.