अपनी मां की शादी से पहले ही पैदा हो गई थी बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्री….
हमारे बॉलीवुड की दुनिया बेहद ही रंगीन और चकाचौंध से भरी हुई है जिसमे आये दिन ना जाने कितने कलाकर आते है और जाते है |यह तो हम सभी जानते है की बॉलीवुड की दुनिया आम लोगो की दुनिया से बिल्कुल ही अलग है यहाँ अफेयर, ब्रेकअप, शादी, तलाक होना कोई बड़ी बात नहीं है जबकि आमलोगों की के लिए बहुत ही बड़ी बात होती है |
जिस तरह से हमारे समाज में लड़कियों की शादी होती है फिर वो अपने ससुराल चली जाती है तब वो अपने पति से सम्बन्ध बनाती है या फिर प्रेग्नेंट होती है और वही अगर शादी के पहले कोई लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है तब उसे बेहद ही गलत नजर से देखा जाता है और उसे समाज में काफी अपमानित भी किया जाता है लेकिन अगर वही बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो इनके साथ बिल्कलु ही उल्टा होता है इनकी जिंदगी बेहद ही मस्त और बिंदास होती है |
हमारे बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियाँ है जिनका शादी के पहले अफेयर रहा है जिसके बाद ये बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गयी और शादी के पहले हुए बच्चे भी बॉलीवुड में एक अच्छा खासा नाम कमा लेते है आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो माँ की शादी के पहले ही पैदा हो गयी थी ,तो आइये जाने की ये कौन सी अभिनेत्री है|
जैसा की हम सभी जानते है की बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुबसूरत अभिनेत्रियों की कमी नहीं है और आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे है वो अभिनेत्री अपने माता पिता की शादी से पहले ही पैदा हो गई थी और वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है जिनका नाम है श्रुति हसन |बता दे श्रुति हासन एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका है। श्रुति बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टॉलीवुड,कॉलीवुड फिल्मों में भी सक्रीय हें।
श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 का जनम तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। इनके पिता का नाम कमल हासन है,जो कि कॉलीवुड समेत बॉलीवुड के भी बेहतरीन अभिनेता है जिन्होंने दो शादियां की थी और कमल हासन की दूसरी पत्नी का नाम सारिका है कमल हासन ने दूसरी शादी सारिका से साल 1988 के अंदर की थी जबकि श्रुति हासन का जन्म साल 1986 के अंदर ही हो गया था। इनकी माता का नाम सारिका ठाकुर है। वह बॉलीवुड में बेहतरीन अदाकारा रह चुकी है। इनके पिता तमिल ब्रह्मिण है तो वंही उनकी माँ महराष्ट्रीयन है।
श्रुति हासन नें अपनीं प्रारम्भिक पढाई लेडी अदनल स्कूल के सम्पन की उसके श्रुति आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई शिफ्ट हो गयी। श्रुति को बचपन से ही गाने का बेहद शौक था, श्रुति ने अपनी गायकी की शिक्षा कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट से ली है। श्रुति ने अपने सिंगिंग करियर की शुरआत महज़ छ वर्ष की उम्र में ही कर थीं। उन्होंने अपना अफ्ला गाना अपने पिता की फिल्म तेवर मगन में गया था। इस फिल्म के बाडी छोटी सी श्रुति की आवाज उनके पिता द्वारा निर्देशित फिल्म चाची 420 में भी सुनाई दी थी। इसके बाद श्रुति ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने की सोची और उसके बाद सिंगिंग की अच्छी शिक्षा लेने के लिए कलिफ़ोर्निया चलीं गयीं।
उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म इमरान खान के अपोजिट फिल्म लक थी। हालंकि उनकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। अगर श्रुति के कॉलीवुड करियर की बात करे तो वे वंहा की लीडिंग एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें अभी एकब्लॉकबस्टर हिट की दरकार है।