ज्ञान भंडार
अपनी ये ‘तमन्ना’ पूरा करना चाहती है मलाइका अरोड़ा


मलाइका ने कहा, ‘मैं भोजन के प्रति काफी उत्सुक रहती हूं। मैं फैशन और खाने को एक साथ लाना चाहती हूं। ससुराल में काम करने को लेकर काफी स्वतंत्रता है। मेरे सास-ससुर ने अपने बच्चों और उनके जीवनसाथी के साथ कभी कोई रोक-टोक नहीं की है। इसके बजाए उन्होंने हमेशा हमारे अंदर उत्साह जगाया है, मैं जब सांग करती हूं तो वह मुझसे कहते हैं कि तुमने अच्छा डांस किया है।’
मलाइका ने पति अरबाज खान की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारी ङ्क्षजदगी में बहुत कुछ घटित होता है। अच्छे-बुरे दोनों वक्त में अरबाज ने हमेशा मेरा साथ दिया है।’ मलाइका और अरबाज जल्द ही एक टेलीविजन रियलिटी शो ‘पावर कपल’ की मेजबानी करते हुए देखे जाएंगे।