अद्धयात्म

अपनी राशि अनुसार जानिए, घर में धन रखने की सही जगह

पैसा कमाने के साथ-साथ जरूरी है कि बरकत भी बनी रहे. आज हम आपको बता रहे हैं कि राशि अनुसार घर में किस जगह पर धन रखने से संपन्नता और समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.

अपनी राशि अनुसार जानिए, घर में धन रखने की सही जगहमेष राशि- घर के पश्चिम दिशा में धन रखना सबसे उत्तम होगा.

जहाँ पर भी धन रखें वहां पर लोहे का एक छल्ला जरूर रखें.

कोशिश करें कि शाम को धन का लेन देन करें.

वृष राशि- घर के पूर्व दिशा में धन रखना उत्तम होगा.

धन रखने की जगह पर पीतल या सोने की कोई वस्तु जरूर रखें.

शाम के बाद धन के लेन देन से बचें.

मिथुन राशि- घर के उत्तर दिशा की ओर धन रखना सबसे ज्यादा अनुकूल होगा.

धन रखने की जगह पर ताम्बे की कोई वस्तु जरूर रखें.

मंगलवार के दिन धन का लेन देन न करें.

कर्क राशि- घर के आग्नेय कोण यानी पूर्व-दक्षिण दिशा में धन रखना शुभ होगा.

धन रखने के स्थान पर चांदी की कोई वस्तु या जस्ते की कोई वस्तु रखें.

धन स्थान पर कोई भी काली वस्तु न रखें.

सिंह राशि- घर के पूर्व दिशा की ओर धन रखने का स्थान बनाएँ तो उत्तम होगा.

धन रखने के स्थान पर कोई भी कांसे की वस्तु रखें, उस स्थान पर सोना रखने से परहेज करें.

कन्या राशि- घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम में धन रखना उत्तम होगा.

उस स्थान पर कोई भी चांदी की या जस्ते की वस्तु रखें.

दोपहर के समय धन के लेन देन से बचें.

तुला राशि- घर के दक्षिण दिशा में धन रखने का स्थान बनाएँ .

उस स्थान पर लाल कपडा और ताम्बे की कोई वस्तु जरूर रखें.

प्रयास करें कि धन स्थान पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था हो.

वृश्चिक राशि- घर के वायव्य यानी उत्तर-पश्चिम की ओर धन रखने का स्थान बनाएँ.

उस स्थान पर एक हरे कपडे में बांधकर थोड़ी सी हरी सौंफ रख दें, इस सौंफ को हर माह बदल दें.

धनु राशि- धन रखने का स्थान अगर आग्नेय कोण में हो तो उत्तम होगा , यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में.

धन रखने के स्थान पर सफ़ेद कपडे में बांधकर चांदी का एक सिक्का रख दें.

मकर राशि- धन रखने का स्थान उत्तर दिशा की ओर बनाएँ.

धन रखने के स्थान पर एक कुबेर का छोटा सा चित्र जरूर रखें.

धन रखने के स्थान पर भूलकर भी सोना न रखें.

कुम्भ राशि – धन रखने का स्थान अगर पूर्व दिशा में हो तो विशेष उत्तम होगा.

उस स्थान पर पीले कपडे में सोने या पीतल की कोई वस्तु रख दें.

कभी भी प्रातः काल धन का लेन देन न करें.

मीन राशि- धन रखने का स्थान घर की पश्चिम दिशा में बनाएँ.

उस स्थान पर लोहे की कोई वस्तु या लोहे का सिक्का जरूर रखें.

धन रखने के स्थान को व्यवस्थित रखें तो बेहतर होगा.

Related Articles

Back to top button