अपनी राशि के अनुसार करें भगवान की पूजा…
ज्योतिषी मानते हैं कि हर राशि के मुताबिक भगवान की पूजा से जुड़ी एक खास वस्तु होती है. इससे ईश्वर जल्दी प्रसन्न होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि राशि के हिसाब किस तरह करें पूजा और पाएं अपनी समस्याओं का समाधान. मेष राशिवालों के लिए : – इनकी सबसे बड़ी समस्या मन की चंचलता है. – हनुमान जी की उपासना से लाभ होगा. – पूजा में लाल फूलों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मनचाही नौकरी दिलाती है हमुमान जी की सफ़ेद प्रतिमा
वृष राशिवालों के लिए : – सबसे बड़ी समस्या जिद्दी स्वभाव है. – इसके लिए शिव जी की पूजा करें. – पूजा में सफेद चन्दन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
मिथुन राशिवालों के लिए : – दुविधा में होना सबसे बड़ी समस्या है. – श्री कृष्ण की पूजा करना सर्वोत्तम है. – पूजा में गुग्गल की धूप का इस्तेमाल करने से लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: भरी हुई बाल्टी खोलती है सफलता के द्वार
कर्क राशिवालों के लिए : – इनकी सबसे बड़ी समस्या है ज्यादा भावनात्मक होना. – शिव जी की उपासना करना शुभ होगा. – पूजा में शंख का प्रयोग करें, इसे जरूर बजाएं.
ये भी पढ़ें: भगवान राम से जुड़ी ऐसी बातें, जिन्हें नहीं जानते होंगे आप…
सिंह राशिवालों के लिए : – सबसे बड़ी समस्या है, जीवन में ज्यादा संघर्ष होना. – इसके लिए सूर्य देव की उपासना करें. – आपको पूजा में रोली का प्रयोग जरूर करें.
कन्या राशिवालों के लिए : – आपकी सबसे बड़ी समस्या है, जरूरत से ज्यादा धन के पीछे भागना. – इसके लिए आपको मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. – आपको पूजा में शुद्ध घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए.
तुला राशिवालों के लिए : – इनकी सबसे बड़ी समस्या है लापरवाह होना. – भगवान कृष्ण की पूजा करें. – आपको पूजा में सफेद फूलों का प्रयोग करना लाभदायक होगा.
वृश्चिक राशिवालों के लिए : – जिंदगी का धीरे चलना इनकी सबसे बड़ी समस्या है. – इसके लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. – पूजा में तुलसी जरूर चढ़ाएं.
ये भी पढ़ें: जानें, गजानन को क्यों प्रिय है मोदक का भोग…
धनु राशिवालों के लिए : – समस्या आपकी वाणी के साथ है. – इसके लिए आपको सूर्य की उपासना जरूर करनी चाहिए. – प्रसाद में सफेद मिठाई चढ़ाना शुभ होगा.
धनु राशिवालों के लिए : – समस्या आपकी वाणी के साथ है. – इसके लिए आपको सूर्य की उपासना जरूर करनी चाहिए. – प्रसाद में सफेद मिठाई चढ़ाना शुभ होगा.
ये भी पढ़ें: जब-जब राम ने जन्म लिया तब-तब पाया वनवास!
धनु राशिवालों के लिए : – समस्या आपकी वाणी के साथ है. – इसके लिए आपको सूर्य की उपासना जरूर करनी चाहिए. – प्रसाद में सफेद मिठाई चढ़ाना शुभ होगा.
मीन राशिवालों के लिए : – सबसे बड़ी समस्या जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही है. – इसके लिए भगवान गणेश की उपासना करें. – प्रसाद में लड्डू चढ़ाना लाभदायक होगा