अद्धयात्म

अपनी राशि के अनुसार जानिए कौन से रोग से घिर सकते हैं आप…

सुख-दुख तो हर इंसान के जीवन में लगा ही रहता है, हर सुख के बाद दुख और हर दुख के बाद सुख आता है। यह चक्र मानव जीवन में निरंतर चलता ही रहता है। लेकिन अगर इस दुख की घड़ी में घर का कोई सदस्य बीमारी से घिर जाए, तो मुसीबत बढ़ जाती है। आज हम आपसे कुछ इसी सिलसिले पर चर्चा करने वाले हैं, जहां पर हम ज्योतिषशास्त्र के माध्यम से यह जानेंगे, की किस राशि के लोगो को कौन सा रोग होने की ज्यादा संभावना होती है?राशि के अनुसार जानें, कौन से रोग से घिर सकते हैं आप

मेष राशि के जातकों को आंख संबंधी परेशानी हो सकती है। मुख रोग, सिर दर्द और मानसिक तनाव होने की अधिक संभावना होती है।

वृषभ राशि के जातक को गले और श्वास संबंधी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा आंख, नाक एवं गले संबंधी परेशानी हो सकती है।

मिथुन राशि के जातक को ब्लड प्रेशर संबधी, श्वास तथा फुफ्फुस रोग हो सकता है।

कर्क राशि के जातक को दिल संबंधी तथा रक्तविकार संबंधी कोई रोग हो सकता है।

सिंह राशि के जातक को पेट रोग तथा वायु विकार होने की अधिक संभावना होती है।

कन्या राशि के जातक को पाचन संबधी परेशानी के साथ हार्ट और कमर दर्द जैसी समस्या हो सकती है।

तुला राशि के जातक को मूत्राशय के रोग, शुगर जैसी बीमारी होने की अधिक संभावना होती है।

वृश्चिक राशि के लोगों को गुप्त रोग होने की अधिक संभावना होती है।

धनु राशि के जातक को यकृत रोग, रक्त दोष तथा हड्डियों में परेशानी हो सकती है।

मकर राशि के जातक को वातरोग, चर्मरोग, शीतरोग तथा रक्तचाप जैसी बीमारी हो सकती है।

कुंभ राशि के जातक को मानसिक तनाव के साथ ऐंठन, गर्मी जैसी समस्या हो सकती है।

मीन राशि के जातक को एलर्जी, गठिया, चर्मरोग तथा रक्तविकार जैसी समस्या होने की अधिक संभावना होती है।

Related Articles

Back to top button