ज्ञान भंडार

अपनी राशि के अनुसार, जानिए हाथ में सोना पहनने के फायदे और नुकसान

आजकल स्वर्ण आभूषण जैसे चेन, अंगूठी, कड़ा धारण करने का प्रचलन है। अगर आप भी पहनते हैं सोने के आभूषण तो ज्योतिषशास्त्र के इन नियमो पर ध्यान अवश्य दें। आज हम आपको बताएंगे इस संबंध में ज्योतिषशास्त्र क्या कहता है।

– मेष, कर्क, सिंह और धनु राशियों वालों के लिए सोना धारण करना शुभ और फलदायक होता है।
– वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ राशियों वालों के लिए सोना धारण करना उत्तम नहीं होता है।

– तुला और मकर राशियों वालों को सोना कम पहनना चाहिए।

– वृश्चिक और मीन राशियों के लोगों के लिए सोना धारण करने के फायदे नुकसान कुछ भी नहीं है।

– ऐसे लोगों को स्वर्ण आभूषणो का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिनकी कुंडली में बृहस्पति खराब हो या दूषित हो।

– स्वर्ण आभूषण पवित्र धातु है इसे पैरो में धारण नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि यह बृहस्पति की धातु है। इसे पैरों में पहनने से दांपत्य जीवन में परेशानी आती है।

– सोना धारण करने वाले को शराब और मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए । ऐसा करने से जीवन में समस्याए आ सकती है । मान्यता है कि सोना बृहस्पति की पवित्र धातु है। इसकी पवित्रता बनाए रखनी चाहिए।

– हाथ में सोना धारण करने से आपकी कुंडली के तीसरे भाव में बृहस्पति सक्रिय भूमिका निभाएगा।

– जो व्यक्ति लोहे, कोयले का या शनि देव से संबंधित किसी धातु का व्यापार करते हों उनको स्वर्ण आभूषण धारण नहीं करने चाहिए ।

– स्वर्ण आभुषणो ,नकली आभूषण और लोहे से निर्मित धातुओ को एक साथ नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से बृहस्पति अपना शुभ प्रभाव नहीं देता है।

Related Articles

Back to top button