जीवनशैली

अपनी शादीशुदा जिंदगी में करिये ये एक काम, कभी नहीं होगा पार्टनर के साथ झगड़ा

आमतौर पर पति-पत्नी का रिश्ता शुरूआत में काफी अच्छा चलता है लेकिन समय के साथ-साथ इसमें परिवर्तन आना शुरू हो जाता है. ऐसे में कई तरह की स्टडी भी हुई है जिनमें शादी टूटने की वजह, एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर करने की वजह वगरह-वगरह चीजों पर बातें की गईं. ताकि पता लगाया जा सके कि शादी के कई सालों बाद पति-पत्नी का रिश्ता उबाऊ क्यों हो जाता हैं.हालहि में एक शोध और हुआ उसमें बताया गया कि हर रिश्ते में ह्यूमर होना काफी जरूरी होता है, जो कपल्स जोक्स क्रैक करते हैं उनका रिश्ता ज्यादा मजबूत रहता है.यदि लंबे वक्त तक साथ रहना हो तो प्यार के साथ ही छेड़छाड़ भी जरूरी है.अपनी शादीशुदा जिंदगी में करिये ये एक काम, कभी नहीं होगा पार्टनर के साथ झगड़ा

पार्टनर को परेशान करने से बढ़ता है प्यार

दरअसल कान्सास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और उनकी टीम ने 150,000 कपल्स पर शोध किया. जिसमें देखा गया कि प्लेफुलनैस रोमांटिक कपल्स के बीच रिश्तों की ढोर को मजबूत करने का सबसे कारगर उपाय है. हंसी-मजाक और जोक्स शेयर करने से रिश्तों में मजबूती आती है और कपल्स के बीच प्यार भी बढ़ता है. हालांकि, उनका यह भी कहना है कि जोक्स मारने वाले सभी पार्टनर्स जरूरी नहीं है कि प्यार के मामले में लकी ही हों. लेकिन, हंसी-मजाक के जरिए आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.

मजाक करने वाले कपल्स के बीच रिश्ता रहता है मजबूत

वहीं शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि एग्रेसिव सेंस ऑफ ह्यूमर होना भी खतरनाक है.यह आपका खेल बिगाड़ सकता है. आप जोक्स क्रैक करें लेकिन पाटर्नर की कमियों या उनसे रिलेटेड जोक्स न करें ऐसे में आपके रिश्तों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button