
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति
अपनी सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर CM योगी ने कही ये बात
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर अजीब सी बात कही है। सीएम अपनी सरकार के कामकाज को लेकर बुंदेलखंड दौरे पर जनता से बातचीत कर रहे थे। 

बुंदेलखंड दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माना कि अभी सरकार के एक साल के कार्यकाल में ज्यादा कुछ नहीं सुधरा है। खासतौर पर अफसरशाही और राजनेताओं में अभी भी भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत हैं।
जालौन जिले में करीब 400 करोड़ की लागत वाली 149 योजनाओं का लोकार्पण और 126 योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद योगी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे इन कार्यों को पूरी ईमानदारी से कराएं और जनता भी नजर रखे कि कहीं विकास कार्य के लिए खर्च होने वाले धन पर डाका तो नहीं पड़ रहा।
शुक्रवार को उरई के जीआईसी मैदान में आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं मेले में सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की पेयजल समस्या का निदान उनकी प्राथमिकताओं में है। इसके लिए ललितपुर और चित्रकूट में मजबूत कार्ययोजना तैयार की गई है।
हमीरपुर और जालौन के लिए भी काम होगा। इसके अलावा युवाओं, महिलाओं और किसानों को सम्मान दिलाने के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व की सरकारों ने बिजली, राशन, रसोई गैस आदि योजनाओं के नाम पर जो भेदभाव फैला रखा था, भाजपा सरकार ने उसे खत्म करने का बीड़ा उठाया है और सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है।
आज बिजली के मामले में कोई भी जिला वीआईपी नहीं रहा, सभी को रोस्टर के मुताबिक बिजली मिल रही है। भाजपा की सरकार ने लाखों लोगों को मुफ्त बिजली के कनेक्शन, शौचालय और पीएम आवास योजना का लाभ दिया है।