अपने आखिरी मैच में मलिंगा के पास अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को पहला वनडे खेलेगी तो यह तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का विदाई मैच भी होगा। श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन (534) और चामिंडा वास (399) के बाद सर्वाधिक विकेट ले चुके मलिंगा को सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की अंतरराष्ट्रीय सूची में अनिल कुंबले (337) को पछाड़कर नौवें स्थान पर आने के लिए तीन विकेट और लेने हैं। श्रीलंका के योर्कर किंग कहे जाने वाले मलिंगा ने इस बार के अपने आखिरी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि उनकी टीम टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और लीग स्टेज में ही बाहर हो गई। मलिंगा ने वर्ल्ड कप के बाद ऐलान करते हुए कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच उनका आखिरी मैच होगा और उसके बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
35 वर्षीय मलिंगा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 814 विकेट चटकाए हैं, इसमें वन-डे में 335, टी-20 में 378 और टेस्ट में 101 विकेट झटके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले और अपने करियर के आखिरी मुकाबले में अगर ,मलिंगा तीन विकेट ले लेते हैं तो वे वन-डे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (337) को पीछे छोड़ देंगे। इसी के साथ वे सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के तीसरे और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे।