अपने क्रिकेट करियर को खुद खत्म कर रहा है ये दिग्गज हीटर खिलाड़ी
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इस खेल की दुनिया में कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जिनको जल्द डेब्यु करने का अवसर ही नही मिल पाता है। ऐसे में अगर किसी युवा खिलाड़ी को इंडियन टीम की ओर से खेलने का अवसर मिला है तो उसका लाभ उठाना चाहिये। इसी क्रम में आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के संबंध में बात करने वाले है, जिसने खेल के दौरान कई महत्वपूर्ण अवसर गवायें है।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो मौजूदा समय की इंडियन टीम को टक्कर दे सकते है, वहीं जिनको इंडियन टीम की ओर से खेलने का अवसर मिला भी है तो उसका लाभ ही नही उठा पा रहे है। जानकारी के लिये बता दें कि क्रिकेट में नेशनल टीम के लिए खेलना हर एक उभरते हुये खिलाड़ी का सपना होता है। हज़ारों लाखों ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें ये मौका कभी मिलता ही नही हैं। तरसते है वो सब की कब उन्हें मौका मिले और वो कब जाकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर पाए, पर आज हम जिस खिलाड़ी के संबंध में बात कर रहे है उसको ऐसा सुनहरा अवसर मिला पर उसका लाभ उठाने में वह खिलाड़ी असमर्थ रहा है। अब आप सोच रहे होगें कि आखिर किस खिलाड़ी की बात की जा रही है?
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जिस युवा खिलाड़ी की आज हम बात कर रहे है वो और कोई नही बल्कि युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत है। भारतीय टीम में धोनी की जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग बैट्समैन के रूप में अवसर दिया गया, पर ऋषभ पंत है कि अपने खेल में सुधार ही नहीं कर पा रहे है। आपको बता दें कि अभी भी इनकी विकेटकीपिंग में बहुत सी खामियां है। बॉल को ठीक तरह से जज नही कर पाते। और कैच भी ड्राप हो रहे है। धोनी की विकेटकीपिंग वीडियो पंत को देखनी चाहिए,वही बल्लेबाजी में सच्चाई ये है कि ऋषभ पंत उल्टे सीधे शॉट खेलकर आउट हो रहे है,पर अब नेशनल टीम में आने के पश्चात पंत को प्रोफेशनल क्रिकेट दिखाना पड़ेगा।