अपने घर के गार्डन को बनाएं वास्तु-दोषमुक्त
यदि आप अपने नए या पुराने घर में गार्डन बनवाने का सोच रहे हैं या पहले ही से आपके घर में गार्डन हैं तो हम लाये हैं आपके लिए कुछ विशेष गार्डन वास्तु टिप्स जो आपको अपने गार्डन को सुसज्जित करने में सहायक होंगी . चूँकि आपके गार्डन का सीधा असर आपके घर के वातावरण को प्रभावित करता हैं, तो इन उपायों से आप अपने गार्डन को नया लुक दे पाएंगे .
1 – घर में कांटेदार पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि ये पौधे घर में नकारात्मक उर्जा लाते हैं .
2 – लंबे पेड़ जैसे नारियल के पेड़ आदि को घर के गार्डन में नहीं लगाने चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार घर में सूर्य की रोशनी जरूर आनी चाहिए.
3 – झाड़ीदार पौधे कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए ये घर के वातावरण के लिए हानिकारक होते हैं .
4 – कुछ पेड़ जैसे पीपल और बरगद के पेड़ को भूलकर भी कभी घर में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इन पेड़ों की जड़ें घर की नींव को कमजोर कर सकती हैं और सूरज की रौशनी को भी घर में नहीं आने देती हैं जिससे घर में नकारात्मकता बढ़ती हैं .