राज्यराष्ट्रीय

अपने जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश कर रहे है मुफ्ती

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
mufti-620x400जम्मू कश्मीर : जम्मू में मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद की प्रेस कांफ्रैंस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष नेशनल कांफ्रैंस (नैकां) ने कहा कि मुफ्ती विफलता के टैग से बचने के लिए अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश में हताश है। एक बयान में नैकां के मुख्य प्रवक्ता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने कहा कि अपनी बेटी मेहबूबी मुफ्ती को सत्ता के आसन्न हस्तांतरण का संकेत मुफ्ती सईद की पहली स्पष्ट टिप्पणी दर्शाता है कि उन्होने हार को स्वीकार कर लिया है और पी.डी.पी. का भाजपा और आर.एस.एस. में सेलआउट महबूबा की राजनीतिक विफलता को लेकर हमारे तर्क को साबित करता है। उन्होने कहा कि मुफ्ती सईद ने लोगों के राजनीतिक अधिकारों , जिसका उन्होने प्रतिनिधित्व करने का दावा किया है, को अदला किया है और अब हम सब जानते है कि पिछले कुछ दिनों से मुफ्ती सईद आर.एस.एस. और प्रधानमंत्री की क्यों बेहद सराहना कर रहे थे। मुफ्ती अपनी बेटी महबूबा मुफ्ती के पक्ष में मुख्यमंत्री की कुर्सी को खाली करने के लिए आर.एस.एस. से अपेक्षित अनुमति प्राप्त करने में बहुत उत्सुक है। मुख्यमंत्री कार्यालय की संस्था को मुफ्ती के व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए अपमानित किया गया है। सांसदो सहित पी.डी.पी. नेताओं द्वारा जहां खुलेआम पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया जा रहा है, वहीं मुफ्ती सईद अपनी बेटी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
नैकां मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि यह दुखद है कि मुफ्ती परिवार ने उनके निजी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के लिए उनकी पार्टी के सभी राजनीतिक मांगों और नारों का आत्मसमर्पण कर दिया है। उन सभी नारों ‘सेल्फ रुल’, ‘दोहरी मुद्रा’, ‘विचारों की लड़ाई’ और ‘विद्युत परियोजनाओं की वापसी’ को महबूबी मुफ्ती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए इजाजत के बदले आर.एस.एस. को बेच दिया गया है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अब खुलेआम पिता-बेटी दोनो के साथ उनकी निराशा और असंतोष को व्यक्त कर रहे है और राज्य के लोगों को धोखा महसूस हो रहा है।

Related Articles

Back to top button