ज्ञान भंडार
अपने पर्स में जरूर रखे एक पीपल का पत्ता, कभी नहीं होगा पैसो से पर्स खाली
वास्तु के अनुसार कुछ लोगो के पर्स में पैसा टिकता नहीं है क्योकि उनका हाथ खर्चीला होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप इन 2 बातों का जरूर ध्यान रखें। इससे आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा।
आप अपने पर्स में पीपल का पत्ता रखें, जिससे आपके पर्स में धन की वर्षा शुरू हो जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। इसलिए एक पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर पवित्र कर लें।
अब इस पर केसर से श्री लिखें और इसे अपने पर्स में इस प्रकार रखें कि यह किसी को नजर न आए। नियमित अंतराल पर यह पत्ता बदलते रहें। ऐसा करने से काफी फायदा होगा।