सुमित ने पुलिस से कहा कि किशोरी उसके गले पड़ गई थी और शादी कर साथ में रहने का दबाव बना रही थी। ऐसे में उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी सुमित, उसके पिता रमेश, सुमित के साथी राजीव, आरिफ और सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी की ओर से खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम मुख्य आरोपी सुमित ने पुलिस को बताया कि नौ जनवरी को उसने निवाड़ी थाना क्षेत्र के ही गांव नगला मूसा निवासी अपने दोस्त सोनू, करनावल मेरठ निवासी राजीव, पैंगा निवासी आरिफ को बुलाकर हत्या की साजिश रची। सुमित के पिता रमेश चंद (60) ने ही हत्या के लिए कहा था। 10 जनवरी को आरिफ अपने दोस्त की कार लेकर पहुंचा और किशोरी को बैठाकर दिन भर घुमाया।
एसएसपी ने बताया कि मुरादनगर के पास सभी ने शराब पी और फिर गांव अघेड़ा के पास ले जाकर स्टोल (शॉल) से गला दबाकर हत्या कर दी। किशोरी कहीं बच न जाए, इसके लिए आरोपियों ने उसके गले पर कार का पहिया चढ़ा दिया। हत्या के बाद वह शव को ईख के खेत में फेंककर फरार हो गए। 12 जनवरी 2018 को किशोरी का शव परतापुर के गांव अघेड़ा से बरामद हुआ था।