जीवनशैली

अपने बच्चों के कपड़ों पर कितना खर्च करते हैं आप?

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/mom-with-many-kids-kids-mummy_650x488_71452577174
नई दिल्ली: बच्चों के कपड़ों के फैशन ब्रांड ‘किडोलॉजी’ के सह संस्थापक का कहना है कि अब काफी लोग अपने बच्चों के कपड़ों पर अधिक खर्च करने के लिए तैयार हैं।

किडोलॉजी ने किया स्नैपडील के साथ अनुबंध
किडोलॉजी ने देश में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल स्नैपडील के साथ अनुबंध किया है और इस प्रकार वह पोर्टल के ‘द डिजाइनर स्टूडियो’ में बच्चों का पहला ब्रांड बन गया है।

माता-पिता को पंसद है बच्‍चों के डिजाइनर कपड़े
किडोलॉजी के सहसंस्थापक अंकुर मित्तल ने एक बयान में कहा, “लोग अब बच्चों के कपड़ों को खरीदारी पर अधिक खर्च करने लगे हैं और मां-बाप केवल अपने लिए ही नहीं, बच्चों के लिए भी डिजाइनर ब्रांड के कपड़े खरीदना पसंद करते हैं।”

बच्चों के कपड़ों के वर्ग में विस्तार कर रहा है स्नैपडील
भारत में बच्चों के प्रीमियम ब्रांड के कपड़ों की मांग बढ़ने के बारे में स्नैपडील की वर्ग प्रबंधक प्रियांजली डैंग ने कहा, “बच्चों के वर्ग में ‘किडोलॉजी’ को ‘द डिजाइनर स्टूडियो’ में शामिल करके हम बच्चों के कपड़ों के वर्ग में ब्रांड्स का विस्तार कर रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button