जानिए, कैसे आप अपने फोन को वास्तु शास्त्र से जोड़कर अपने सितारे चमका सकते हैं।
देश की जानी मानी ज्योतिष जय मदान का कहना है कि, आज इंसान की सबसे बड़ी जरूरत उसका मोबाइल फोन बन चुका है। इसे आप अपनी पर्सनल लाइफ, वर्क लाइफ, रिलेशनशिप आदि में हर जगह इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आपका जीवन हर तरह से प्रभावित होता है। इसलिए आपने फोन का इस्तेमाल आप यंत्र की तरह न करें, बल्कि इसे आप अपने ग्रहों और नक्षत्रों को मजबूत करने के लिए भी करें।
अपने फोन की मोबाइल एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाह्टएप आदि को भी स्क्रीन पर सही दिशा में सेट करें। बताया कि, अगर आपका सूर्य स्ट्रांग है तो आप इन एप्लीकेशन को अपने फोन की पूर्व में सेट करें। इससे आपसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे तो इससे आप पर पोजिटिव असर होगा।
नाम सेव करते हैं, तो ध्यान रखें कि, फैमिली मैंबर्स या अपने करीबीयों के नाम के आगे स्माइली लगा दें। इससे आपको नंबर दखने के बाद आपको अपनेपन का एहसास होता है। वहीं जब आप अपने वर्क प्लेस या प्रोफेशनल लोगों का नंबर सेव करें तो आप इसके आगे डॉलर, रुपया या फिर किसी भी बिजनेस क्लास की स्माइली लगा दें। इससे आप अपने रिश्तों को मेंटेंन रख पाएंगे।
आपकी डीपी हमेशा काम का होना चाहिए। आप अपने फोन को दिन में कई बार देखते हैं। इसलिए इसमें ऐसा वॉलपेपर लगाएं जो आपका लक्ष्य हो। या फिर वो वॉलपेपर जिसे देखकर आपके दिमाग को सुकून मिले। ऐसा करेंगे तो यह हर समय आपके दिमाग को आपके लक्ष्य की ओर ले जाएगा।
फोन पर बात करते समय अगर आप सीधे कान पर फोन रखते हैं तो आपका उल्टी तरफ का दिमाग एक्टिव होता है। इस तरफ का दिमाग कैल्कुलेटिंग और लॉजिकल ब्रेन होता है। इसे आप अपने प्रोफेशनल लाइफ में इस्तेमाल करें। वहीं जब आप अपने खास लोगों या अपनी फैमिली के लोगों या बच्चों, दोस्तों से बात करें तो उल्टे कान की तरफ फोन लगाएं। यह आपके इमोशनल टच को एक्टिव करता है।