![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/emraan-hash_see_06_09_2016.jpg)
जिस तरह से इमरान हाशमी की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, उससे लगता है एक्टर बेहद परेशान हैं और खुद ही अपने लिए कुछ करने के मूड में हैं।
इमरान अब अपने करियर की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए इमरान बेहद अहम कदम उठा रहे हैं। अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ के लिए इमरान राइटर बन रहे हैं। इस फिल्म में इमरान एक जासूस के रोल में हैं। सुनने में आया है कि अगले महीने से फिल्म की स्क्रिप्टिंग इमरान खुद करने वाले हैं। हालांकि बुक राइटर के तौर पर इमरान पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। फिल्म की स्क्रिप्टिंग करके इमरान एक नई शुरुआत करेंगे। इमरान इस वक्त कांसेप्ट बेस्ड सिनेमा की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं, और कुछ यादगार फिल्मों में काम करना चाहते हैं।
इस साल इमरान ‘अज़हर’ में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीदीन के किरदार में दिखाई दे चुके हैं, लेकिन ये फिल्म नहीं चली। इमरान की आखिरी हिट फिल्म ‘राज 3’ है, जो 2012 में रिलीज हुई थी। इस बीच इमरान की 8 फिल्में रिलीज हुईं, जो फ्लॉप रहीं। राज फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ‘राज रीबूट’ रिलीज होने वाली है। इसकी कामयाबी इमरान के लिए बेहद जरूरी है। फिलहाल इमरान हाशमी इसी फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं।