अपने शपथग्रहण में पीएम मोदी को पाकिस्तान बुला सकते हैं इमरान खान
![अपने शपथग्रहण में पीएम मोदी को पाकिस्तान बुला सकते हैं इमरान खान](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/imran-khan-8.png)
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने भी अपने शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ समेत पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। पीटीआई के एक नेता ने बताया कि इस मामले पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बताया कि विदेश मंत्रालय से सलाह लेकर इस मामले पर फैसला लिया जाएगा।
रविवार को मोदी ने इमरान को फोन पर जीत की बधाई देने के साथ ही उम्मीद जताई थी कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे। वहीं, खान ने दोनों देशों के बीच तमाम विवादों को बातचीत से सुलझाने पर जोर दिया।
इमरान ने आम चुनावों में जीत के बाद अपने पहले भाषण में भी कहा था कि पाकिस्तान-भारत के बेहतर संबंध सभी के लिए अच्छे रहेंगे। अगर भारत का नेतृत्व चाहे तो पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने को तैयार है। अगर भारत एक कदम बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे आएंगे।
2016 से नहीं हुई दोनों देशों में बातचीत