अपने हमलावरों को गुरुद्वारे आने की दावत देगे सिख प्रोफेसर
अमेरिका में नस्लीय हमले के शिकार हुए सिख प्रोफेसर का कहना है कि वह अपने हमलावरों को गुरुद्वारे आने के लिए दावत देगे। ताकि हमलावर सिख धर्म को वेहतर तरीके से समझ सके। बीस से भी ज्यादा लोगों के हुजूम के हमले में घायल हुए सिख प्रोफेसर प्रभजोत सिंह का कहना है कि वह सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ हासिल करने के लिए हमलावरों को गुरुद्वारा आने की दावत देंगे। कोलंबिया के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स के सहायक प्रोफेसर सिंह का कहना था कि दूसरे धर्मों के बारे में जागृति फैलाने के लिए छात्रों और सामुदायिक संगठनों के साथ काम करना निहायत जरूरी है। सिंह ने कहा कि अगर मैं अपने हमलावरों से बात कर सका तो मैं उनसे पूछूंगा कि क्या उनके कोई सवाल हैं और क्या वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं शायद उन्हें गुरुद्वारा आने की दावत दूंए जहां हम प्रार्थना करते हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात को तकरीबन 20.30 लोगों के हुजूम ने सिंह पर हमला किया था और उनकी दाढ़ी नोची थी। हमलावरों ने उन्हें ओसामा और आतंकवादी भी कहा था। न्यूयॉर्प पुलिस विभाग ने संदिग्धों का एक वीडियो जारी किया है। इसमें सिंह पर हमले से कुछ समय पहले 15.20 युवकों को अपनी मोटर साइकलों पर सवार दिखाया गया है। ये लोग समूह में आए थे और उन्होंने प्रो सिहं पर हमला कर दिया था। वह लोग प्रो सिंह को आतंकी कह रहे थे।