

इस वजह से पूजा का अपनी फैमिली के साथ रहना मुश्किल हो गया है। करीब साल भर पहले सोसाइटी की मैनेजिंग कमेटी ने पूजा मिश्रा को एक लिखित स्टेटमेंट के जरिए बताया था कि वह फ्लैट नंबर 4 में नहीं रह सकतीं।
कमेटी का कहना है कि पूजा के बुरे बर्ताव के चलते यह फैसला लेना पड़ा। पूजा मिश्रा पर कथित रूप से अपने पड़ोसी से बेवजह लड़ाई करने का आरोप हैं।
इस मामले में पूजा का कहना है कि उन्हें उन्हीं के घर में बैन करने के लिए वह विडसर सोसाइटी के खिलाफ कोर्ट तक जाएंगी।