अपने ही विकेट पर टीम इंडिया ढेर
दस्तक ब्यूरो
भारतीय टीम हाल के दिनों में शानदार क्रिकेट खेल रही है। टीम इंडिया ने खासकर टेस्ट क्रिकेट लगातार जीत का स्वाद चखा लेकिन कंगारुओं ने इस जीत के स्वाद को अब हार में बदल दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है। उसने दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए टीम इंडिया के विजय रथ को रोक दिया है। ऑस्टे्रलिया ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रन के भारी भरकम के अंतर से पराजित कर विराट की सेना को चेताया है। टीम इंडिया बेहद अनजान स्पिनर ओकीफे के आगे ढेर हो गई। इतना ही नहीं, टीम इंडिया की बल्ल्ेबाजी इतनी खराब थी कि लगा ही नहीं यह टीम टेस्ट क्रिकेट में अव्वल टीम है। केवल तीन दिन के अंदर टीम इंडिया के इस तरह का प्रदर्शन अब सवालों के घेरे में है। जानकारों की मानें तो ऐसा लगा ही यही टीम इससे पहले विजय रथ पर सवार थी। पुणे टेस्ट से पूर्व टीम इंडिया का 19 टेस्ट से चला आ रहा अपराजय का सिलसिला टूट गया। यह हार इसलिए भी खेल प्रेमियों को खल रही है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में केवल 105 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 107 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दोनों ही पारियों के स्कोर पर गौर किया जाये तो इतना तो साफ है कि यह शृंखला कोहली के लिए आसान नहीं होगी।
भारतीय टीम अपनी धरती पर हमेशा मजबूत कही जाती है। स्पिनरों के बल पर टीम इंडिया जीत का दावा करती है लेकिन कंगारुओं की टीम ने भी दो ऐसे स्पिनरों को शामिल किया जिसने भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। नाथन लायन कंगारू टीम में सबसे अनुभवी स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल हैं जबकि ओकीफे अभी एकदम नये खिलाड़ी हैं लेकिन दोनों की स्पिन कला के आगे टीम इंडिया का मजबूत बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता दिखा। पुणे टेस्ट में ऑस्टे्रलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन का स्कोर ही बना सकी। इस स्कोर को देखने के बाद लगा कि टीम इंडिया मेहमान टीम पर शिकंजा कस देंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिस पिच पर भारतीय स्पिनरों का जलवा देखने को मिला उसी पिच पर कंगारू स्पिन अटैक बेहद खतरनाक साबित हुआ। आलम तो यह था कि भारतीय बल्लेबाजी एक-एक रनों के लिए तरस रही थी। इतना ही नहीं, टीम इंडिया पहली पारी में 40.1 ओवर में 105 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। विराट कोहली का बल्ला भी यहां पर ठंडा साबित हुआ। दरअसल विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी के सबसे अहम कड़ी माने जाते हैं लेकिन यहां पर उनका बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला। क्रिकेट के जानकारों को भी समझ में नहीं आ रहा था कि जो बल्ला लगातार दोहरा शतक जड़ रहा था उसे यहां क्या हो गया। दूसरी ओर अन्य बल्लेबाजों ने भी काफी निराश किया। मुरली विजय से लेकर पुजारा का खेल एकदम खराब रहा। दूसरी ओर कंगारू टीम भी बल्लेबाजी में कमजोर दिखी लेकिन स्मिथ ने दूसरी पारी में शतक जड़ कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 40.1 और दूसरी पारी में केवल 33.5 ओवर खेले। कुल मिलाकर देखा जाये तो टीम इंडिया को इस हार से बहुत कुछ सीखना होगा। यह बात भी अहम है कि कंगारू टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ भारत आयी है। स्पिन विकेट के भरोसे टीम इंडिया जीत का ख्वाब दे रही है लेकिन कंगारू टीम भी कम नहीं है। ऐसे में यह सीरीज टीम इंडिया के युवा कप्तान विराट कोहली का असली इम्तिहान लेगी।